मरवाही उपचुनाव
-छत्तीसगढ़ में सत्ता को सलाम
-मरवाही की जीत,भूपेश बघेल की विकास की गाथा
-जोगी-गढ़ में भूपेश ने गाड़ा झंडा
-डॉ. के के ध्रुव को 833732 वोट मिले
-डॉ.गम्भीर सिंह को 45240 वोट मिले
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीत के बाद कहा-मरवाही का चुनाव महज़ विधायक बनने का नहीं था, बीते 18 सालों तक छल का जवाब यहां की जनता ने दे दिया.
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा- “जोगी कांग्रेस से गठबंधन का हमें कोई फायदा नहीं मिला. मरवाही की जनता का जनादेश सर्वमान्य है.लोकतंत्र में हार-जीत स्वाभाविक प्रक्रिया है. अच्छी बात है पिछली बार हमें 27 हज़ार मत मिले थे, इस बार वोट प्रतिशत बड़ा है.”
जोगी कांग्रेस के अमित जोगी ने कहा-‘हमारी पार्टी के समर्थन के बाद भी भाजपा क्यों नहीं जीत सकी, भाजपा को आत्ममंथन करना चाहिए. उन्होंने स्व.अजीत जोगी का स्मरण करते हुए कहा, कि हिम्मत से हारना, पर हिम्मत मत हारना.