






कोरोना काल में संदेश, तकलीफ़ को दोस्तों से शेयर करें- अमिताभ भट्टाचार्य
दोस्तो यह जिंदगी ना मिलेगी दुबारा ,माना कि यह कोरोना काल सभी के लिये चुनोती भरा समय लेकर आया है ,परन्तु यह समय ज्यादा दिन नही टिक पायेगा ,अब आप देख रहे होंगे कि लाकडाउन हटने के बाद सब कुछ पहले जैसा सामान्य होता जा रहा है माना कि हम सब यह भी जानते है कि कई लोग अभी भी बेरोजगार है युवा वर्ग कार्य व पढ़ाई दोनो के लिये जूझ रहे है दोस्तों अब धीरे धीरे राज्य व केंद्र सरकार उद्योग ,व्यवसाय व लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिये नृत्य नये योजना लेकर आ रहे है ,कई देशी नेटवर्क कम्पनी भी घर बैठे नये आयाम लेकर आ रहे है बस थोड़े से सब्र की व मेहनत कि जरूरत है दोस्तों कोरोना काल के पहले हमने अपने चादर बहुत फैला ली थी ,कई कर्ज ,कई गाड़िया व ना जाने कितने ही खर्चे हमने अनायास ही बढ़ा लिये थे ,किसी ने भी कभी सपने में भी नही सोचा था कि ऐसा समय भी आ सकता है मुझे मालूम है कि इस कोरोना काल मे मानो सब कुछ थम सा गया है लोगो के पास देनदारिया बहुत बढ़ गई है अब धीरे धीरे जैसे जैसे सब कुछ पटरी पर आ रही है मैं मानता हूं कि आने वाले साल 2021 तक सब कुछ ठीक व सामान्य हो जायेगा !
दोस्तों तकलीफ किसको नही है आप अगर ज्यादा तकलीफ में है तो अपने दोस्तों ,परिवार वालो व आपके शुभ चिंतकों को उसे शेयर करो ,मन को हल्का करो ,कोई ना कोई रास्ता जरूर निकल ही आता है कोई भी बाते दिल मे ना रखे ,आत्महत्या या कुविचार को अपने मन मे घर करने ना दे दोस्तो ,क्योकि यह मनुष्य कि जिंदगी बहुत ही अनमोल है यह दुबारा नही मिलेगी ,आप के छोटे छोटे प्रयास व दोस्तो से व आपके शुभचिंतकों से मिले आश्वासन से ही आपके तकलीफ से निजाद मिलेगा ,हमेशा पॉजिटिव सोचे व उस पर चले दोस्तों ,क्योकि अगर आपने कोई गलत कदम उठाया तो आपके पीछे आपका पूरा परिवार तकलीफ में आ जाता है और जिंदगी भर वह सब तकलीफ लेकर जीते है भगवान ने मनुष्य का सुंदर जीवन आपको दिया है कर्म करते जाये ,फल आज नही तो कल जरूर मिलेगा ,दोस्तो घनी रात के बाद पुनः सवेरा आता है !
【 ●’छत्तीसगढ़ आसपास’ के शुभचिन्तक, भिलाई स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ भट्टाचार्य सामाजिक चिंतक हैं 】
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़