• religious
  • देश का वो मंदिर, केवल मकर संक्रांति पर सूर्य की प्रतिमा पर पड़ती है प्रथम किरण

देश का वो मंदिर, केवल मकर संक्रांति पर सूर्य की प्रतिमा पर पड़ती है प्रथम किरण

4 years ago
319

मध्‍य प्रदेश के खरगौन जिले में है स्थित देश का वो मंदिर, केवल मकर संक्रांति पर सूर्य की प्रतिमा पर पड़ती है प्रथम किरण.

नवग्रह मंदिर सूर्य प्रधान है, गर्भग्रह में सूर्य देवता की मूर्ति बिचो बीच विराजमान है और आसपास अन्य ग्रह हैं.

यहां की मान्यता है कि मकर संक्रांति पर सूर्य भगवान की पूजा होती है तो नवग्रह की कृपा रहती है, सालभर ग्रहशांति का फल मिलता है.

यहां मंदिर में प्रवेश करते समय सात सीढ़ियां हैं जो सात वार का प्रतीक हैं उपरान्त ब्रह्मा जी, विष्णु जी के स्वरूप के रूप में मां सरस्वती, श्रीराम और पंचमुखी महादेव

के दर्शन होते हैं, गर्भगृह में पहुंचने के लिए 12 सीढ़ियां हैं जो 12 माह का प्रतीक हैं.

संक्रांति के दिन सूर्य मंदिर में सूर्य की पहली किरण, मंदिर के गुंबद से होते हुए भगवान सूर्य की मूर्ति पर पड़ती है.

प्रातः 3 बजे से ही देशभर के श्रद्धालु की भीड़ जमा हो जाती है .

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़