खेल आसपास
■मध्यप्रदेश बिरला कप
■अखिल भारतीय वालीबॉल स्पर्धा । महिला एवं पुरुष
■HVC भिलाई की महिला टीम विजेता बनी
■रायपुर की महिला टीम उप-विजेता बनी
■पुरुषों में दिल्ली विजेता
■HVC, भिलाई की विजेता टीम में कोमल सिंह कप्तान थी औऱ प्रशिक्षक थे,विनोद नायर
■HVC, के अन्य खिलाड़ी- विद्या नायर,रुचि जायसवाल, मनप्रीत कौर,आकांशा बनाफर, संचारी सुनिल, काजल प्राभंजय,पलक हिरानी,औऱ दीप्ति राठौर.
मध्यप्रदेश । मैहर । मैहर मध्यप्रदेश में 19-21 फरवरी तक संपन्न MP BIRLA CUP अखिल भारतीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप (महिला एवं पुरुष) में HVC भिलाई की महिला वॉलीबॉल टीम ने विजेता होने का सौभाग्य प्राप्त किया l रायपुर की महिला टीम को उपविजेता से संतोष करना पड़ा l
पुरुषों के फाइनल मैच में दिल्ली ने LNIPE ग्वालियर को (3-0) से हराकर पुरुष वर्ग में विजेता बनीं l
पुरुष वर्ग में विजेता टीम को 31,000/= उपविजेता को 21,000/= तथा महिला वर्ग में विजेता को 21,000/= एवं उपविजेता को 15,000/= रूपये नगद और चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई l
HVC भिलाई ने अपने लीग मैचों में पहले SAI गुजरात को (2-1)19-25,25-13,15-12 से फिर TAC बनारस को (2-0)25-23,25-08 से परास्त किया तथा पूल की सर्वश्रेष्ठ टीम बन कर सेमीफइनल में जगह सुनिश्चित की l
सेमिफाइनल मुकाबले में उनका भिड़ंत दिल्ली की सशक्त टीम से हुआ l दिल्ली के मैच में HVC की टीम पहला दोनों सेट 23-25,23-25 से हार कर (0-2) से पिछड़ गई एवं ऐसा लगने लगा की पिछले साल की उपविजेता टीम का सफर यही समाप्त होने वाला है l किन्तु तीसरा और चौथा सेट 25-18 और 25-19 जीत कर HVC की टीम ने शानदार वापसी करते हुए प्रतियोगिता में बने रहने की आस बनाये रखा और दिल्ली की टीम के हौसले को भी काफी हद तक चकनाचूर कर दिया l पांचवे और निर्णायक सेट में भी शुरू से ही HVC की टीम बढ़त बनाये हुई थी और कोर्ट चेंज होते समय स्कोर 8-5 रहा l कोर्ट चेंज के बाद जब मैच पुनः शुरू हुआ तो HVC की टीम ने ताबड़ तोबड हमले करते हुए दिल्ली की टीम को सँभलने का मौका ही नहीं दिया और ये सेट भी 15-05 से जीत कार फाइनल में प्रवेश किया l दूसरे सेमीफइनल में रायपुर ने SAI गुजरात को (3-1) से पराजित कर फाइनल में पहुंची l
फाइनल HVC भिलाई एवं रायपुर के मध्य शुरू हुआ तो कहना कठिन था की इस प्रतियोगिता को कौन जीतेगा l
पहला सेट जहाँ भिलाई ने 25-16, से जीता तो रायपुर ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा 25-16 उसी अंतर से जीत कर सेट स्कोर 1-1 कर लिया l मगर भिलाई ने तीसरा और चौथा सेट 25-21और 25-18 से जीत कर इस प्रतियोगिता की विनर बनीं l HVC भिलाई की विद्या नायर, कोमल सिंह, आकांक्षा बनाफर, संचारी सुनिल ने जहाँ दर्शकों की वाहवाही बटोरी वही रायपुर की निकिता प्रधान एवं पायल प्रधान ने भी अपने खेल से सब को मन्त्र मुग्द कर दिया l रायपुर की मधुमिता बेरा को बेस्ट सेटर, यामिनी यदवंशी को बेस्ट डिफेंसर, तथा HVC भिलाई की आकांक्षा बनाफर को बेस्ट अट्टेकर और कोमल सिंह को पूरे टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया l HVC भिलाई की टीम इस प्रकार थी :-
कोमल सिंह ( कप्तान )
विद्या नायर
रूचि जैसवाल
मनप्रीत कौर
आकांक्षा बनाफर
संचारी सुनिल
काजल प्रभंजय
पलक हिरानी
दीप्ति राठौर
प्रशिक्षक – विनोद नायर
HVC भिलाई टीम के इस उपलब्धि पर HVC भिलाई एवं दुर्ग जिला वॉलीबॉल संघ के सभी पदाधिकारीगण ने टीम को शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की l
[ ●रिपोर्ट प्रस्तुति, विनोद नायर,खेल संपादक ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●