• story
  • लघु कथा, खरगोश औऱ कछुए की- महेश राजा, महासुमन्द-छत्तीसगढ़

लघु कथा, खरगोश औऱ कछुए की- महेश राजा, महासुमन्द-छत्तीसगढ़

4 years ago
696

खरगोश और कछुए की

हमेंँशा की तरह इस बार भी कछुए और खरगोश मे दौड़- प्रतियोगिता हुई।

हर बार की तरह इस बार भी कछुआ जीत गया।

संचालक महोदय ने खरगोश से उसकी हार की प्रतिक्रिया जाननी चाही।

पेड के नीचे अधलेटे,अलसाये खरगोश ने जम्हाई लेते हुए जवाब दिया,

-“सदियों से हमारे पुरखे इस दौड़ मे हारते चले आ रहे है।मैं इस परिपाटी को कैसे बदल देता…आखिर यह हमारे पुरखों की ईमेज का सवाल था।”

इसके बाद परंँपरा अनुसार संचालक ने कछुए को बधाई देते हुए दो शब्द कहने को आग्रह किया।

कछुए ने सधे स्वर में जवाब दिया-‘

 

-“वैसे तो सदियों से हम ही जीतते आ रहे है।पर,इस बार विरोधियों ने खरगोश जी को भड़का दिया था।सो खरगोश ने मुझे चेतावनी दी थी कि इस बार वह जीतेगा….मुझे लगा मामला गड़बड़ है तो बिचोलियों के माध्यम से मैंनै सेटिंग कर ली।इसलिए वह हारने को तैयार हो गये…।”कुछ देर रूकने के बाद फिर बोला-“लेकिन आप किसी को यह सच्चाई मत बताना,क्योंकि सदियों से यह कहानी बच्चों को पढ़ायी जा रही है,उन पर गलत असर पडेगा।”उसकी आवाज में पश्चाताप के सुर थे।

लेखक संपर्क-.
94252 01544

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़