• story
  • लघुकथा, संघर्षशील- महेश राजा

लघुकथा, संघर्षशील- महेश राजा

4 years ago
171

मित्र एक रोज मेरे घर पधारे।मैंनै दरवाजे पर उनका स्वागत किया।रिक्शेवाले को उन्होंने दस रूपये का नोट दिया।

रिक्शे वाले ने कहा,-“साहबजी!महंँगाई बहुत बढ गयी है।गरमी भी सख्त पड़ रही है।एक सवारी का यहांँ तक बीस रूपया होता है,दस और दे दिजिये।”

इस पर वे नाराज हो गये।गुस्से से काँपने लगे,-‘अरे लूट मचा रखी है।तुम लोगों के लिये हम कितना संधर्ष कर रहे है , जानते हो?”

रिक्शेवाले ने सिर से टपक रहे पसीने को गंदे गमछे से पोंछा, -“अपनी मेहनत का पैसा ही तो माँग रहे है,बाबुजी!इस तरह से हमारा शोषण मत किजिये।दस रूपये दे दिजिये।देर हो रही है।”

इस बार उनका गुस्सा सातवेंँ आसमान पहुंँच गया।बोले ,-“मजदूर होकर हम साहित्यकारों से जबान लड़ाते हो,शोषण की बात करते हो?सीधी तरह से दस रू.लो और चलते बनो।”

रिक्शे वाले ने दस रूपये का नोट लौटाते हुए कहा,-“बाबू जी हम गरीब मजदूर है ,एक दिन भूखे रह लेंगे।”

उन्होंने दस का नोट वापस जेब मे रख लिया,एक गंँदी गाली दी और बड़बड़ाये,-“सबकी चमड़ी मोटी हो गयी है,सब सिर पर चढ़ गये है।”


●लेखक संपर्क-
●9425201544

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़