आमंत्रण
छत्तीसगढ़ के बाल कहानीकारों से अनुरोध किया जाता है कि एक बाल कहानी, जीवन परिचय फोटो सहित निम्न पते पर या वाटसेप नं पर भेज देवें। ज्ञात हो कि दिल्ली से प्रकाशित होने वाली राष्ट्रीय बाल कहानी संकलन का निर्णय हिंदुस्तान के सबसे बड़े पुस्तक प्रकाशक की ओर से देश के सभी राज्यों से इक्कीस – इक्कीस बाल कथाकारों को सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया है। हरेक प्रदेश से एक बाल साहित्यकार को संयोजक प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है। छत्तीसगढ़ से बाल साहित्यकार गोविंद पाल नियुक्त किया है। यह राष्ट्रीय बाल कथा संकलन लाखों की प्रति छपने जा रही हैं जो विदेशों तक जायेगी और भविष्य के ऐतिहासिक धरोहरों के रुप में संरक्षित होगी। अतः इस राष्ट्रीय कथा संकलन में प्रकाशित होने का सौभाग्य छत्तीसगढ़ के बाल कहानीकारों को मिलने जा रहा है। यह पूर्णतः निशुल्क होग। निम्न पते या वाटसेप या ईमेल पर अपनी रचना प्रेसित कर सकते हैं। याद रखें सिर्फ इक्कीस कथाकारों को ही शामिल करना है। रचना के साथ-साथ मौलिकता प्रमाणपत्र भी भेजें। अगर आपके कोई बाल कहानीकार मित्र हो तो उन्हें शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।
गोविंद पाल
(राष्ट्रीय बाल साहित्यकार)
संयोजक – राष्ट्रीय कथा साहित्य संकलन – छत्तीसगढ़।
पता – 203/बी, न्यू रुआबांधा सेक्टर
भिलाई नगर,दुर्ग(छत्तीसगढ़) 49006
मोबाइल नंबर – 7587168903
Email – govindpaul08@gmail.com
◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆