- Home
- Cartoon
- Uncategorized
- ■प्रेरक कदम : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘भैंसगांव’ में पालक बन लोकेश्वरी की उठाई जिम्मेदारी,3 लाख रु.की मदद की.
■प्रेरक कदम : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘भैंसगांव’ में पालक बन लोकेश्वरी की उठाई जिम्मेदारी,3 लाख रु.की मदद की.
2 years ago
459
0
‘भैंसगांव’ निवासी लोकेश्वरी ने बताया उसके पिता की 15 साल पहले मौत हो चुकी है. घर ना होने की वजह से अपनी मां और भाई के साथ मामा के घर रह रही है. आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वो उसका भाई पढ़ नहीं पा रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलखती रोती बच्ची को पहचानकर अपने पास बुलाया.पास बैठा कर सिर पर हाथ फेरकर पानी पिलाया.
मुख्यमंत्री की इस अनूठी खूबी की खूब सराहना की जा रही है.
‘भैंसगांव’ के लोकेश्वरी की आसुंओं को पोछते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल 3 लाख रु.की मदद की.
[ ●सुरेश वाहने,ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■