- Home
- Chhattisgarh
- Uncategorized
- भाजपा और कांग्रेस अपने मौजूदा विधायकों का टिकट काटने के बाद किन किन सीटों पर फिर हुई वापसी, देखें सूची
भाजपा और कांग्रेस अपने मौजूदा विधायकों का टिकट काटने के बाद किन किन सीटों पर फिर हुई वापसी, देखें सूची
कांग्रेस को विधायकों का टिकट काटना और नए चेहरों पर दांव लगाना भारी पड़ गया है. जिन 22 सीटों पर कांग्रेस ने विधायकों की टिकट काटी थी, उसमें से 14 सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया है. वहीं कांग्रेस केवल 8 सीट पर ही वापसी कर पाई है. वहीं 1 सीट पर गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने कब्जा किया.
22 सिटिंग विधायकों का टिकट काटना पड़ा मंहगा
प्रतापपुर-हारे
बिलाईगढ़- जीते
मनेंद्रगढ़- हारे
रामानुजगंज-हारे
सामरी-हारे
लैलूंगा-जीते
पालीतानाखार- जीते
जगदलपुर-हारे
धरसीवां-हारे
रायपुर ग्रामीण-हारे
कसडोल-जीते
महासमुंद- हारे
सरायपाली-जीते
सिहावा-जीते
नवागढ़-हारे
पंडरिया-हारे
खुज्जी- जीते
डोंगरगढ़-जीते
अंतागढ़-हारे
चित्रकोट-हारे
दंतेवाड़ा-हारे
कांकेर-हारे
बीजेपी ने भी काटा 2 विधायकों का टिकट
2018 विधानसभा चुनाव में 15 सीट पाने वाली बीजेपी ने भी 2 सीटिंग एमएलए का टिकट काटा. जिन 2 विधायकों को टिकट नहीं दी गई वे बेलतरा और बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट से आते हैं. बिंद्रानवागढ़ कांग्रेस और बेलतरा सीट भाजपा बचाने में कामयाब रही.