- Home
- Uncategorized
- इस्पात कर्मचारी को- ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड में विदाई समारोह…
इस्पात कर्मचारी को- ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड में विदाई समारोह…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान माह दिसंबर-2023 या उसके पूर्व सेवानिवृत हुए भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों सह संस्था के सदस्यों को भावभीनी विदाई दी गई।
सोसाइटी के अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शाल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया। शुरुआत में स्वागत भाषण देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने कहा कि सोसाइटी को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने में हमारे इन वरिष्ठ साथियों का अतुलनीय योगदान रहा है। सभी वरिष्ठ साथी हमारे मार्गदर्शक हैं और हम हमेशा इन सभी साथियों के आभारी रहेंगे।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त सदस्यों में ओर हैंडलिंग प्लांट से अगासी राम, सिंटर प्लांट-3 से लेख सिंह राणा, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से हृदयानंद सिंह,सिंटर प्लांट-2 से उदयसिंह तारम, सीआरएम इलेक्ट्रिकल से बालमुकुंद साहू,ब्लास्ट फर्नेस से रंजन लाल जटिया,स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से मनोज कुमार साहू,स्टील स्ट्रक्चरल शॉप से रमेश कुमार साहू,रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से शुभराय ठाकुर, पीपीएंडसी से बी ताताराव,एनर्जी मैनेजमेंट विभाग से विद्युत कुमार सिंह,सीएचएम से परसराम देवांगन, ब्लास्ट फर्नेस से जुगनू राम देवहरे, मेडिकल से महेश लाल,फाइनेंस एंड अकाउंट से मनहरण लाल पटेल, ब्लास्ट फर्नेस से रामकृष्ण,इस्टेट से श्रीमती रतन घोषाल,मेडिकल से श्रीमती कमला कुंडू,जनरल इस्टैब्लिशमेंट से श्रीमती कमलेश राघव,एसीडब्ल्यूई से ई अप्पला स्वामी,कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से दिनेश कुमार साहू,रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से यशवंत लाल,कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से रविंद्र मुनि और मेडिकल से डा सुशील कुमार कछवाहा को उनकी जमा राशि का चेक तथा शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इन सदस्यों में विद्युत कुमार सिंह और कमला कुंडू ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सोसायटी के साथ अपने वर्षों पुराने संबंधों को साझा किया। इस अवसर पर बोर्ड मेंबर धनंजय चतुर्वेदी,जे.के.गहीने और कुलेश्वर चंद्राकर सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
आभार व्यक्त संस्था के संचालक जे के गहीने ने किया.
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️