होटल एवलान

4 years ago
361

●स्वच्छ सर्वेक्षण-2021
●नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित
●छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता, होटलों की श्रेणी में पूरे दुर्ग में प्रथम
●विशेष उपस्थिति-
धीरज बाकलीवाल, अरुण वोरा

छत्तीसगढ़ । दुर्ग । छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में होटलों की श्रेणी में पूरे दुर्ग शहर में होटल एवलान ,दुर्ग को स्वक्षता के आधार व मापदंड पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ,नगर निगम दुर्ग में आयोजित सभा मे शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान यह पुरुस्कार होटल एवलान ,दुर्ग को नगर निगम दुर्ग के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल व दुर्ग शहर के विधायक श्री अरुण वोरा जी के करकमलों से प्राप्त हुआ !
होटल एवलान अपने समूचे परिसर व स्टाफ के स्वक्षता सम्बंधित सभी मापदंड़ो में खरा उतरा ,जिसके लिये पूरे होटल एवलान का मैनेजमेंट व स्टाफ का योगदान रहा !
होटल एवलान के महाप्रबंधक श्री राजेश शुक्ला ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि पूरे कोरोना काल मे शासन व प्रशासन द्वारा जारी एस ओ पी का उनके होटल द्वारा कड़ाई से पालन कर आने वाले आगन्तुको को सेवा दी गई ,इस हेतु उन्होंने दुर्ग प्रशासन का आभार व्यक्त किया !

[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह, रायपुर, छत्तीसगढ़. ]

◆◆◆. ◆◆◆. ◆◆◆.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़