- Home
- international
- रूस को युद्ध में पटकनी देने के लिए यूक्रेन ने निकला यह जबरदस्त रास्ता, राष्ट्रपति ने किया एलान, पढ़े पूरी खबर
रूस को युद्ध में पटकनी देने के लिए यूक्रेन ने निकला यह जबरदस्त रास्ता, राष्ट्रपति ने किया एलान, पढ़े पूरी खबर
3 years ago
347
0
यूक्रेन अब जेल में बंद कैदियों को रिहा करने जा रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इसका एलान किया है। ये वे कैदी हैं जो युद्ध में पारंगत हैं और जिन्हें सैन्य अनुभव है।
यूक्रेन इस युद्ध में सैन्य अनुभव वाले इन कैदियों का फायदा उठाना चाहता है। यह इसलिए भी जरूरी है कि उन्हें ट्रेंड नहीं करना पड़ेगा। राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की ने हालांकि इस दौरान यह भी कहा कि रूस को तुरंत सीजफायर करना चाहिए।
राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश लड़ाई के लिए तैयार है लेकिन वे पीछे नहीं हटेंगे। बता दिया जाए कि जेलेंस्की का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब बेलारूस में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत होने जा रहा है।
यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल बेलारूस पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि इस बातचीत से काफी हद तक समस्या हल होगी।