■पाकिस्तान जेल में बंद रहे सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर नहीं रही,सबरजीत की बेटी स्वपनदीप ने बताया…
3 years ago
203
0
भारतीय नागरिक,अपने भाई सबरजीत सिंह की रिहाई के लिए संघर्ष करने वाली दलबीर कौर का निधन 67 वर्ष की उम्र में अमृतसर के अस्पताल में हुवा.
जासूसी के आरोपों में पाकिस्तानी जेल में 24 साल बंद रहे सरबजीत सिंह.
दलबीर कौर भाई की फांसी रूकवाने और रिहाई के लिए पाक एम्बेसी और अदालतों में लंबी लड़ाई लड़ी.
1990 में पाकिस्तान में लाहौर और फैसलाबाद में बंम ब्लास्ट हुए. 25 अगस्त 1990 को ‘खेमकरण बॉडर’ के पार सबरजीत सिंह को पकड़ा गया. पाक ने 1991 में उन्हें जासूस करार देकर फांसी की सजा सुनाई थी. सबरजीत की बहन दलबीर ने लड़ाई लड़ी और फांसी की सजा को उम्रकैद में बदली.
बाद में पाक जेल में कैदियों ने सबरजीत सिंह पर कातिलाना हमला कर मार दिया●
■■■ ■■■
chhattisgarhaaspaas
Next Post ■लोकसभा उपचुनाव : संगरूर.