- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग : एस आर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में नि:शुल्क जांच शिविर 25 जनवरी को…
दुर्ग : एस आर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में नि:शुल्क जांच शिविर 25 जनवरी को…
दुर्ग [छत्तीसगढ़ आसपास] : एस आर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर चिखली में 25 जनवरी 2023 को महिलाओं एवं नि:संतान दंपतियों के लिए नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है.
शिविर का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा
उक्त शिविर द सृजन टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर रिवाइवल मेडिकल सेंटर एवं एस.आर.हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग द्वारा संयुक्त रूप से लगाया जा रहा है। उक्त शिविर में क्षेत्र की सुप्रसिद्ध आई वी एफ विशेषज्ञ डॉ. संगीता सिन्हा अपनी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान करेगी।डाँ. सगीता सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि IVF एवं IUI एडवांस तरीके से कृत्रिम गर्भधारण कराने की प्रक्रिया है।
S.R.HOSPITAL हॉस्पिटल की स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वेता रानी प्रसाद ने बताया कि शिविर में महिलाओं एवं युवतियों से संबंधित जैसे मासिक धर्म में अनियमितता,हर्न्मोनल चेंजेस, सफेद पानी जाना, गर्भ न ठहरना इत्यादि बीमारियों के निदान हेतु नि:शुल्क परामर्श प्रदान किया जाएगा।
S.R.HOSPITAL अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.पी. केसरवानी ने क्षेत्र की महिलाओं व युवतियों से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
🟥🟥🟥