





जानिए आपके छत्तीसगढ़ में कितने प्रतिशत लोगो के शरीर में है, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज, आईसीएमआर( Indian Council of Medical Research) की रिपोर्ट
5 years ago
604
0
आईसीएमआर ( Indian Council of Medical Research) ने छत्तीसगढ़ में सीरो सर्विलेंस करवाया और उन्होंने 10 जिलों का रिपोर्ट जारी की है । रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के 5.56 प्रतिशत लोगो के शरीर में एंटीबॉडीज पाई गई है । रिपोर्ट के हिसाब से 10 जिलों से कुल 5083 सैंपल कलेक्ट किए गए थे जिसमे 283 सैंपलों में एंटीबॉडीज पाई गई है, इसमें आम लोग के 97 और उच्च जोखिम समूह के 186 सैंपल शामिल है । सीरो सर्विलेंस के लिए हर जिले से आम नागरिकों के एवरेज 240 और उच्च जोखिम समूह के 260 सैंपल लिए गए थे ।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)




ब्रेकिंग न्यूज़
‹›
कविता
‹›
कहानी
‹›
लेख
‹›
राजनीति न्यूज़
‹›