- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कांग्रेस नेताओं के राज्यभवन को लेकर लगातार हमले के बीच, राज्यपाल का आया बयान, जानिए क्या कहां
कांग्रेस नेताओं के राज्यभवन को लेकर लगातार हमले के बीच, राज्यपाल का आया बयान, जानिए क्या कहां
4 years ago
399
0
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मंत्री अमरजीत भगत औऱ कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी के उन बयानों का उत्तर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार राज्यपालों को संवैधानिक प्रमुख नहीं बल्कि फिरंगियों के जमाने के पोलिटिकल एजेंट बनाना चाहती है। बीजेपी राज भवन को ढाल बनाना बन्द करे। बीजेपी राजभवन के पीछे से राजनीति बन्द करे, राजभवन और सरकार को लड़ाने की कोशिश न करे |
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि मैं एक संवैधानिक पद पर हूँ और सरकार की संरक्षक भी हूँ, किसी भी व्यक्ति को एक दायरे में रहकर बात रखनी चाहिए, मैंने हमेशा ही विकास के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित किया और आपके प्रदेश में आप लोगों की सेवा के लिए आई हूं, किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति को इस तरह की चर्चा नहीं करनी चाहिए। संवैधानिक पद पर होने के नाते मेरे लिए सभी समान है।