- Home
- Chhattisgarh
- विमोचन : ‘ उटका पुरान ‘ का विमोचन, कृतिकार कमलेश प्रसाद शर्माबाबू
विमोचन : ‘ उटका पुरान ‘ का विमोचन, कृतिकार कमलेश प्रसाद शर्माबाबू
छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग स्थापना दिवस 14 अगस्त को द्वितीय सत्र में कटंगी-गंडई निवासी कमलेश प्रसाद शर्माबाबू की छत्तीसगढ़ी मुक्तक संग्रह “उटका पुरान” का विमोचन किया गया |छत्तीसगढ़ के मूर्धन्य साहित्यकार डाँ. परदेशी राम वर्मा, डाँ. पीसी लाल यादव, डाँ.अनिल भतपहरी, डाँ. सेवक राम बांधे, डाँ.सविता मिश्रा,श्री मीर अली मीर के करकमलो से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |इसके पहले कमलेश प्रसाद शर्माबाबू को खादी पंछा एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित भी किया गया |इस कार्यक्रम के पहले सत्र में कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री अमरजीत सिंह भगत, संस्कृति मंत्री श्री कुंवर निषाद जी भी उपस्थित थे |पहले सत्र में राजभाषा आयोग द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन किया गया |शरमा बाबू छत्तीसगढ़ी भाषा के उभरते हुए साहित्यकार हैं |वे गद्य के साथ पद्य में भी एक अच्छे छंद साधक हैं |इसके पहले पिछले वर्ष 28नवम्बर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने उसकी बाल कविता संग्रह कुदीस बेंदरा जझरंग-जझरंग का विमोचन किया था |उटका पुरान की मुख्य विशेषता है कि सभी 101 उटका गोठ का हिन्दी में भावार्थ दिया गया है |एवं सभी लाइन बराबर मात्रा में लिखी गयी है ||आयोजन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के समन्वयक सहित अनेक वरिष्ठ साहित्यकारों एवं छत्तीसगढ़ी में एम. ए. डिग्रीधारी छात्र छात्राओं ने भी हिस्सा लिया.
🟥🟥🟥