कोविड-19- फरवरी-2021 को देसी वेक्सीन आने की संभावना
भारत बायोटेक की कोरोना वेक्सीन (को-वेक्सीन)फ़रवरी में आने की संभावना है । सरकार से जुड़े एक वैज्ञानिक के हवाले यह जानकारी देते हुए कहा गया कि-फरवरी में यह वेक्सीन आती है तो यह समय से काफ़ी पहले होगा.
भारत में कुल संक्रमित-84,04,437 है, जो विश्व के दूसरे नंबर पर है. अब तक भारत में कुल मौतें-1,24,864 हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित-1,96,233 है औऱ कुल मौतें-2360 हो चुकी है.
इधर कोरोना के बचाव के लिए, देशवासियों को इस बार त्योहार औऱ उत्सवों को सावधानियों से मनाना चाहिए, हमें ये याद रखना होगा कि ‘लॉक डाउन’ खत्म हुआ है, कोरोना नहीं.
जबतक कोरोना का वेक्सीन नहीं आ जाती है, तबतक मास्क और सोशल डिस्टेस्टिंग ही कोरोना की दवा है और हम जागरूकता के साथ कोरोना की दूसरी लहर को रोक सकते हैं, अन्यथा कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी होने से कोई नहीं रोक सकता.