कोरोना अपडेट- डरना जरूरी है, कारण वैक्सीन आने में अभी देरी है
4 years ago
262
0
●भारत विश्व के 2 नम्बर में
●छत्तीसगढ़ में 2284 नये मरीज़ के साथ,22 मौतें
शीत लहर के साथ कोरोना की दूसरी लहर आने की आशंका भले ही हो,लेकिन छत्तीसगढ़ में 6 फीसदी संक्रमण के साथ 14,000 बिस्तर खाली हैं. संक्रमण बढ़ने की रफ़्तार भले ही ज्यादा तेज़ नहीं है, लेकिन मौतों के आकड़े डराने वाले हैं ।
अक्टूबर की अपेक्षा नवम्बर भयावह होता जा रहा है.
अब लोग कोरोना के लक्षण को नजरअंदाज करने लगे,जिसकी वजह से संक्रमित और मौतें ज्यादा होने लगी.
अभी भी मास्क पहनें सावधानी रखें
छत्तीसगढ़ में पॉज़िटिव केस की संख्या 2 लाख 21 हज़ार 688 हैं
chhattisgarhaaspaas
Previous Post विश्व पुरुष दिवस पर विशेष रचना- शुचि ‘भवि’