कोल्ड ड्रिंक का चक्कर छोड़ो, ये ड्रिंक पीना शुरू कर दो, मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मिलेगी मदद
गर्मी शुरू हो गई है। इसी के साथ बाजार में कोल्ड ड्रिंक की मांग बढ़ने लगी है। स्वाद के लिए कोल्ड ड्रिंक का सेवन एक अलग बात है, लेकिन इसमें दो राय नहीं कि इसके अत्यधिक सेवन से आपके शरीर को कई परेशानियां हो सकती हैं। कोल्ड ड्रिंक्स का ओवरडोज कई बीमारियों का खतरा बढ़ा सकता है।
गर्मियों में ये शरीर को हाइड्रेट रखता है। इसमें आयरन, सोडियम पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे तत्व होते हैं। जो शरीर के पसीने में बहे इलेक्ट्रोलाइट की कमी को पूरा करते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक नारियल पानी दिमाग को दुरुस्त रखने का गुण रखता है।
बेल का रस एक एनर्जी बूस्टर की तरह काम कर सकता है। इसमें मुख्य रूप से राइबोफ्लेविन और विटामिन बी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। गर्मियों में शरीर की एनर्जी को बरकरार रखने के अलावा यह मेंटल हेल्थ को भी मजबूत करता है और सोचने-समझने की क्षमता को बढ़ाता है।