इनकी आवाज सुनकर चले आते हैं परिंदे, जाने अदभुत कहानी एक क्लिक पर
बालोद के ग्राम देवरी में पक्षियों का प्रेमी एक ऐसा शख्स है जिसकी एक आवाज सुनते ही पक्षी चू चू कर उसके पास आ जाती है वह रोज सुबह पक्षियों को अपनी आवाज देकर बुलाता है और उन्हे दाना देता है। पिछले 30 सालों से वह ग्रामीण ऐसा कर रहा है ।
दरसअल बिसालिक राम गांव में ही एक झोपड़ी नुमा होटल है वही उसकी आय का स्त्रोत है, आमदनी ज्यादा नहीं होती परन्तु पक्षियों के लिए अपनी आमदनी का बड़ा हिस्सा खर्च करता है। उन्होंने हमारी टीम को बताया की साल 1991 मे इन्होने देखा कि एक पक्षी को दूसरा पक्षी जिंदा पकड़ कर खा रहा है। जिसे देख इनका मन विचलित हो गया और उन्होने ठान लिया कि क्यों न मै इन पक्षियों को खाने को दू? जिससे ये पक्षी एक दूसरे को न खाएं। उसके बाद उसने यह काम शुरू कर दिया|
यह व्यक्ति रोज सुबह – सुबह गाॅव में पक्षियों को आवाज लगाकर बुलाता है और उने खाने को देता है पक्षी इनके दिये हुये खाने को खाते हैं और फिर उड़ जाते हैं। इस पक्षी प्रेमी की आवाज सुनकर पहले बड़े पक्षी आते हैं खाते हैं और चले जाते हैं और भी अन्य पक्षी जैसे कौआ, कोड़ेला आदि आते हैं और खाते हैं।