• breaking
  • National
  • Indian Steel Association ने अमेरिका के स्टील पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाने पर जतायी चिंता, जिंदल ने कहा कि इससे वैश्विक व्यापार में व्यवधान बढ़ेगा

Indian Steel Association ने अमेरिका के स्टील पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाने पर जतायी चिंता, जिंदल ने कहा कि इससे वैश्विक व्यापार में व्यवधान बढ़ेगा

2 months ago
297

इस्पात आयात पर शुल्क लगाने की अमेरिकी सरकार की घोषणा पर सोमवार को उद्योग निकाय इंडियन स्टील एसो ने “गहरी चिंता” व्यक्त की. ISA के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने एक बयान में कहा कि इस कदम से वैश्विक व्यापार में व्यवधान बढ़ेगा और इस्पात उद्योग के लिए चुनौतियां बढ़ेंगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह दुनिया भर से एल्युमीनियम और इस्पात के सभी आयात पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा करेंगे. Jindal Steel and Power के चेयरमैन ने कहा “ISA इस्पात आयात पर शुल्क लगाने के अमेरिकी निर्णय पर गहरी चिंता व्यक्त करता है.”

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़