- Home
- Chhattisgarh
- ■पर्यावरण प्रेमी निशु पांडे की कहानी.
■पर्यावरण प्रेमी निशु पांडे की कहानी.
■प्रकृति प्रेमी निशु पांडे लेखक,फ़िल्म निर्देशक एवं कलाकार भी हैं.
■निशु पांडे ने ‘संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति’ के फाउंडर एवं अध्य्क्ष हैं.
■’संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति’ के अन्य सदस्य हैं- करमजीत सिंह, शारदा गुप्ता, अमिताभ भट्टाचार्य, डॉ. रक्षा सिंह, बलदेव सिंह, डॉ.दीप चटर्जी,नीलकमल सोनी,राजेश सिंह, बॉबी देवोल,शशिकांत सिंह, दानेश्वर राव औऱ हंसराज पटेल हैं.
छत्तीसगढ़-भिलाई :
______
बचपन से ही निशु अपने घर पर नीम के पेड़ के इर्द गिर्द पला व बढ़ा ,होश सम्हालने के बाद से लेकर पढ़ाई के लिये भी पेड़ के उपर ही टँहनियो को पढ़ाई का बेंच का रूप देकर व पत्तो कि छाया में पला बढ़ा !
सुनने व जानने में लगता बड़ा अद्भदय सा ,पर यह सत्य है कि निशु को बचपन से ही पर्यावरण से प्रेम था ,उसे अपने घर के बागीचे व आस पास पौधरोपण करने में बड़ा ही आनन्द आता था ,और वह चल पड़ता था पौधरोपण करने ! उन्होंने अब तक कई नीम, मूंगा ,अनार, जामुन, आम,चीकू ,नींबू ,आंवला व जाम के पेड़ लगाये व उनको संरक्षण भी दिया !
निशु पांडे पेशे से एक कलाकार ,लेखक व फ़िल्म डायरेक्टर है एक कलाकार कि दृष्टि से वे प्रकृति को बेहद प्रेम करते है उन्होंने बताया कि वे अपने आंखों के सामने जल को वेस्ट ,वायु को प्रदूषित, भोजन का अनादर ,पेड़ो को कटते नही देख सकते !
भिलाई के सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़े व भिलाई में ही बढ़े निशु कहते है कि वे पटरी पार ,मतलब भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र को आने वाले समय मे हरा भरा देखना चाहते है और उन्होंने मन बना लिया कि वह तब तलक नही रुकेंगे जब तलक यह कार्य पूर्ण नही हो जाता ! इस कारण से उन्होंने अपनी टीम बनाई ,व उसमें श्री करमजीत सिंह ,जो एक उद्योगपति है ,श्री शारदा गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता ,श्री अमिताभ भट्टाचार्य जो की भिलाई शहर के स्वक्षता ब्रांड एंबेसडर है , शंकराचार्य महाविधालय प्रिंसिपल डॉ रक्षा सिंह ,श्री बलदेव सिंह ,डॉ दीप चटर्जी, नीलकमल सोनी, राजेश सिंह, बॉबी देवोल ,शशिकांत सिंह ,दानेश्वर राव , हंसराज पटेल
के साथ मिलकर व रणनीति बनाकर “संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति” बनाई ,जिसके वे स्वयं फाउंडर व अध्यक्ष है !
वे रोजमर्रा स्कूलों व कालेजो तथा उद्योगों का भ्रमण कर उनके डायरेक्टरो ,प्रबंधनों व लोगो से मिलकर वृहद वृक्षारोपण व उसके फायदों के बारे में अवगत कराते हुये उनके साथ मिलकर प्लानिग करते है व विगत कई दिनों से लगातार वृक्षारोपण कर रहे है !
उन्होंने हाल ही में शंकराचार्य कालेज के साथ मिलकर भिलाई दुर्ग शहर के लोगो के लिये वृक्षरोपण पर एक प्रतियोगिता भी रखी है जिसके विजेताओं को जल्द ही पुरुस्कार प्रदान किया जायेगा ,अभी हाल ही में मनसा कालेज ,कुरूद के प्रबंधन के साथ मिलकर 200 पौधों का रोपण व उसके संरक्षण कि योजना बना कर ,उसे आरम्भ भी कर दिया है !
निशु पांडे ने अभी भीषण महामारी ” कोरोना काल” मे एक कलाकार व लेखक के नाते एक बेहद ही हृदय स्पर्शी लेख लिखा है जो आप सभी को प्रेषित है –
” हर धोखे का जवाब दे रही है प्रकृति,
तेरे कर्मो को सुद समेत लौटा रही है प्रकृति !!
ये तो कुछ भी नही ,अभी तू और रोयेगा !
अब भी ना जागा ,तो अपनो को और खोएगा !!
सोच समझ , करना क्या है अब !
वर्ना,मौत हर कदम पर दस्तक देगी अब !!
जान गयी है प्रकृति तेरी फितरत !
जिम्मेदारी से भागने की है तेरी वही पुरानी आदत !!
हर धोखे का जवाब दे रही है प्रकृति,
तेरे कर्मो को सुद समेत लौटा रही है प्रकृति !!
[ आलेख,अमिताभ भट्टाचार्य,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, भिलाई. ]
●●●●● ●●●●●