अगर आपके पास भी है दो रुपए का सिक्का, तो बन सकते हैं अमीर, बेच दें इस ऑनलाइन वेबसाइट पर, मिलेंगे इतने रुपए
3 years ago
565
0
साल 1994 और 2000 में आरबीआई की ओर से 2 रुपये के खास सिक्के जारी किए गए थे. इन सिक्कों को अब कई ऑनलाइन ट्रेडिंग वेबसाइट पर महंगे दामों में बेचा जा रहा है. अगर आपके पास ये सिक्का है तो आप भी इसे बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
कौन है सिक्का?- इस सिक्के की खास बात ये है कि इस सिक्के में एक तरफ देश का झंडा और भारत का नक्शा बना हुआ है. ऑनलाइन ट्रेडिंग वेबसाइट quikr पर इसे बेचा जा रहा है.
कितने रुपये में बिक रहा है?- इस तरह के सिक्कों की कई पोस्ट पर तो 5 लाख रुपये तक कीमत दिखाई गई है.
आपको क्या करना है?- अगर आपके पास ये सिक्का है तो आप इसे बेच सकते हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर उसकी पोस्ट करनी होगी और अगर किसी ग्राहक को इसकी जरूरत होगी तो वो आपको संपर्क कर लेगा.