- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ■देश के सुप्रसिद्ध उपन्यासकार लोक बाबू के बहुचर्चित उपन्यास ‘बस्तर बस्तर : यह अरण्य तो दण्ड का है महाराज !’ पर चर्चा गोष्ठी.
■देश के सुप्रसिद्ध उपन्यासकार लोक बाबू के बहुचर्चित उपन्यास ‘बस्तर बस्तर : यह अरण्य तो दण्ड का है महाराज !’ पर चर्चा गोष्ठी.
3 years ago
331
0
■छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ[भिलाई-दुर्ग] का आयोजन.
■21 मई 2022[शनिवार, संध्या 4 बजे]
■कल्याण महाविद्यालय, सेक्टर-7,भिलाई.
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई-दुर्ग के तत्वाधान में 21 मई 2022 को कल्याण महाविद्यालय में लोकबाबू के बहुचर्चित उपन्यास ‘बस्तर बस्तर’ पर चर्चा गोष्ठी का आयोजन किया गया है.
‘छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई-दुर्ग’ के अध्य्क्ष परमेश्वर वैष्णव,सचिव विमलशंकर झा ने कहा कि ‘बस्तर बस्तर’ चर्चा गोष्ठी में मुख्य रूप से साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के ईश्वर सिंह ‘दोस्त’ उपस्थित रहेंगे.
■■■ ■■■ ■■■