- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- Health
- कोरोना संक्रमण से वकील की मौत, स्ट्रेचर में मिला खून, परिजनों को बड़ी गड़बड़ी का अंदेशा
कोरोना संक्रमण से वकील की मौत, स्ट्रेचर में मिला खून, परिजनों को बड़ी गड़बड़ी का अंदेशा
भिलाईनगर। कोरोना संक्रमण से वकील हितेन्द्र ताम्रकार की मृत्यु के बाद शव से टपक रहे खून ने परिजनों को सशंकित कर दिया है। परिजन अपनी शंकाओं से सीएचएमओ को भी अवगत कराया पर किसी ने उस और ध्यान नहीं दिया । वकीलों को मामले की जानकारी मिलने के पश्चात मामला तेजी से तूल पकडऩे लगा है। परिजनों का कहना है कि, शव को एक स्टे्रचर में रखा गया था जिसके नीचे हिस्से में खून टपक रहा था। मृतक के बड़े भाई ने जानकारी दी कि, छोटे भाई का स्वास्थ अच्छा था और उन्होंने शंका जताया है कि, उनके छोटे भाई की हत्या करके शरीर के अंग को निकाल तो नहीं निकाल लिया गया है। जिसके कारण खून निकल रहा है, और सिर भी दबा हुआ है। तब उन्होंने पूरा शरीर एक बार देखने की इच्छा जताया। इस पर वहां मौजूद कर्मियों ने शासन के नियम के मुताबिक केवल चेहरा दिखाया और शेष शरीर कोरोना संक्रमित होने की वजह से दिखाने से मना किया। शंकाओं को दूर करने के लिए सीएचएमओ को भी फोन किया गया जिस पर सीएचएमओ ने डॉक्टर भेज रहा हूँ कहा फिर उपस्थिति परिजन करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करते रहे पर वहां, कोई भी डॉक्टर नहीं पहुंचे । जिसके उपरांत दोबारा सीएचएमओ को फोन किया गया, तब उन्होंने फोन काट दिया। वकील मोहम्मद रसीद और नीरज गुप्ता ने प्रशासन से मामले के जाँच की माँग की है