अभी और भी घातक हो सकता है कोरोना – नीति आयोग, जानिए कैसे और कब ?
4 years ago
477
0
नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर पाल ने सर्दियों के मौसम में कोरोनावायरस के अभी और भी घातक होने की चेतावनी दी है । डॉक्टर पाल ने कोविड प्रोटोकॉल को लोगो को जरुरी रूप से पालन करने को कहा और यह भी बताया सर्दियां बढ़ेंगी तो कोरोनावायरस और भी विकराल और गंभीर रूप लेते जाएगा । आगे उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय लोग एक दूसरे से मिलेंगे तो कोरोना वायरस के फैलने का और भी खतरा बढ़ेगा. आने वाला 5 महीना विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी ।