कोरोनावायरस के टोटल मामले को कम करके दिखा रहा है भारत? पढ़िए पूरी खबर
4 years ago
437
0
क्या डाटा छिपा रहा है भारत ?
लैंसेट पत्रिका में एक लेख छपा है, जिसमे यह दावा किया गया है कि, भारत में कोरोना के टोटल मामलों को कम करके दिखाया जा रहा है. एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर गुलेरिया से गांधी जयंती के मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगीरी अवॉर्ड्स के कार्यक्रम में यह बात पूछा गया | इस पर उन्होंने कहा कि, कोई भी देश के लिए मौत के आंकड़े छिपाना संभव नहीं हर चीज का पूरा रिकॉर्ड रखा जाता है । मुख्यत कोरोना जो मौत हो रही है, उनका पूरा डाटा रिकॉर्ड किया जाता है । आज की स्थिति में डेटा छिपाना किसी भी तरीके से संभव नहीं है । सभी लैब्स डेटा, कॉमन पोर्टल पर अपलोड कर रही है ।