भारत में कोरोना वायरस को लेकर अब आया बहुत ही शुभ संकेत, पढ़े पूरी रिपोर्ट
4 years ago
464
0
क्या भारत में कोरोना वायरस हो गया है कमजोर ?
इस वायरस से होने वाली मौतों में कमी देखने को मिल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को देश में 990 मौतें कोरोना वायरस से दर्ज की गई थी, सोमवार को 886 लोगों की मौत हुई. पिछले एक हफ्ते से देश में इस वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा हर दिन 1,000 से नीचे चल रहा है. अकेले महाराष्ट्र राज्य को छोड़ दें तो देश के किसी अन्य राज्य में 100 से ज़्यादा दैनिक मौतें नहीं हो रही और तो और महाराष्ट्र में भी रोज़ाना 400-450 लोगों की मौत हो रही थी, पर वहां औसतन 370 लोग वायरस से मर रहे है ।