• breaking
  • Crime
  • राजधानी रायपुर में 69 हजार नगदी के साथ 12 सटोरिये गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में 69 हजार नगदी के साथ 12 सटोरिये गिरफ्तार

4 years ago
324

रायपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खमतराई के अलग – अलग क्षेत्रों में कुछ लोगों द्वारा सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक उरला के नेतृत्व में थाना खमतराई की एक विशेष टीम का गठन किया। और सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर टीम द्वारा आज थाना खमतराई क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में रेड कार्यवाही करते हुये कुल 12 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 69,720 रूपये एवं सट्टा – पट्टी जप्त किया जाकर सभी 12 आरोपियों के विरूद्ध धारा 4क जुआ एक्ट के 12 अपराध कायम किये गये। सभी आरोपियों के विरूद्ध पृथक से धारा 151 जा.फौ. के तहत् भी कार्यवाही किया गया है। सट्टा, जुआ एवं क्रिकेट सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़