अस्पताल के टॉयलेट में 14 दिनों से सड़ रही थी कोरोना मरीज की लाश
4 years ago
557
0
महाराष्ट्र के राजधानी, मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पिछले 2 सप्ताह से लापता एक कोरोना संक्रमित मरीज का शव सेवरी हॉस्पिटल के एक टॉयलेट से मिला है. मृत शख्स, उम्र 27, वह टीबी का मरीज था. बीएमसी ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए है. इस बात को लेकर कई प्रश्न उठ रहे है कि मरीज नियमित तौर पर इन शौचालयों का इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए उन्हें दुर्गंध आनी चाहिए थी. अस्पताल प्रशासन के एक स्टाफ ने बताया कि ऐसा लगता है मरीज की मौत नेचुरल कारणों से हुई है. मरीज को टीबी की बीमारी थी और कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया था. मरीज के गायब होने की शिकायत 4 अक्टूबर को दर्ज कराई गई थी. ऐसा लगता है कि मरीज जब शौचालय पहुंचा तो उसे सांस लेने संबंधी दिक्कत आई और इसी वजह से उसकी जान चली गई |