ऑनलाइन खाद्य समान खरीदी के वक्त रखें इन जरूरी बातों का ध्यान, वरना हो सकते हैं, धोखाधड़ी के शिकार
भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने भारत भर से प्राप्त 2018-2019 के दौरान कुल एक लाख 6 हजार 459 सैंपल का विश्लेषण किया और उसमें उन्होंने यह पाया है कि 15.8 प्रतिशत फूड के सैंपल घटिया, 3.7 प्रतिशत असुरक्षित और 9 प्रतिशत फूड सैंपल पर गलत लेबलिंग थी. इसलिए, खरीदारी और पैक फूड सामग्री के इस्तेमाल के दौरान कुछ बातों ध्यान रखना चाहिए.
अधिकृत बिक्रेता से ही सामान की खरीदारी करें और बिल लेना जरूर लें. अधिकृत खुदरा दुकान से खरीदने पर उम्मीद की जाती है कि दुकानदार असली प्रोडक्ट देगा. नए और अज्ञात प्लेटफॉर्म से विज्ञापन देखकर ऑनलाइन डिलीवरी के झांसे में बिल्कुल न आएं.अगर ब्रिकेता से भ्रामक सामग्री मिलने पर बिल के जरिए हम दावा कर सकते हैं .
फर्जी वेबसाइट से बिल्कुल सावधान रहें- ऑनलाइन डिलीवरी सिस्टम का उपयोग करते हुए आकर्षक दाम और छूट का शिकार न बनें. वेबसाइट की पुष्टि करने के लिए दोबारा ऑनलाइन जाएं और सुनिश्चित करें कि ये विश्वसनीय और भरोसेमंद हो.
पोषण लेबल को ठीक से चेक करें- पोषण लेबल असली सामान से नकली सामान की पहचान करने में मदद कर सकता है. आप ‘स्मार्ट कंज्यूमर एप’ भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप को FSSAI ने ग्राहकों की फैकेट फूड सामग्री के बारे में सही जानकारी देने के लिए लॉंच किया है.
निर्माण और समाप्ति की तारीख भी जरूरी रूप से चेक करें- खरीदारी के वक्त हमेशा विनिर्माण और समाप्ति की तारीख को जांचे.