• breaking
  • Chhattisgarh
  • परीक्षा ड्यूटी से गायब था टीचर, कई बार फोन किया पर नहीं मिला जवाब, गुस्से में अधिकारी ने निकाला ऐसा आदेश

परीक्षा ड्यूटी से गायब था टीचर, कई बार फोन किया पर नहीं मिला जवाब, गुस्से में अधिकारी ने निकाला ऐसा आदेश

13 hours ago
51

बेमेतरा: बोर्ड परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने वाले टीचरों को लेकर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। शिक्षा विभाग ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए बेमेतरा जिले के एक हेड टीचर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को शासकीय प्राथमिक शाला परपोड़ी के प्रधान पाठक त्रिलोचन दिवाकर को परीक्षा में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश जारी किया है।

मोबाइल बंद था

दरअसल, राज्य में इस साल 5वीं और 8वीं क्लास की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर हो रही है। त्रिलोचन दिवाकर को शासकीय प्राथमिक शाला बगडुमार में परीक्षा के लिए केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था। सोमवार को गणित विषय की परीक्षा थी। ऐसे में बिना किसी पूर्व सूचना के त्रिलोचन दिवाकर परीक्षा केंद्र से अनुपस्थित थे। संकुल प्राचार्य और संकुल समन्वयक परपोड़ी द्वारा कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद पाया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने माना यह लापरवाही है

इसके बाद परीक्षा संचालन के लिए संकुल प्राचार्य अजय सिंह ठाकुर को अस्थायी केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी साजा ने मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी। जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की है। जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य से बिना सूचना अनुपस्थित रहना उनके पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता और स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है।

तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

इस अनुशासनहीनता के चलते त्रिलोचन दिवाकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेरला निर्धारित किया गया है। इस दौरान वे नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता के पात्र होंगे।

दिवाकर ने नहीं रखा अपना पक्ष

बताया जा रहा है कि त्रिलोचन दिवाकर ने इस मामले में अपना पक्ष नहीं रखा है। जिस कारण से यह साफ नहीं हो पाया है कि परीक्षा के दिन त्रिलोचन दिवाकर कहां थे। बता दें कि बोर्ड एग्जाम को लेकर शिक्षा विभाग कड़ी निगरानी कर रहा है।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़