• breaking
  • National
  • भारत ने कश्मीर पर पाकिस्तान को अंतिम चेतावनी दीः कहा- ‘PoK खाली करो नहीं तो हम…’, जानिए और क्या कहा

भारत ने कश्मीर पर पाकिस्तान को अंतिम चेतावनी दीः कहा- ‘PoK खाली करो नहीं तो हम…’, जानिए और क्या कहा

1 day ago
69

कश्मीर पर भारत ने पाकिस्तान को अंतिम चेतावनी दी है। भारत ने पाक को पीओके (PoK) खाली करने की चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे पीओके को खुल से खाली कर दो वरना अंजान अच्छा नहीं होगा। दरअसल भारत ने यूएन में पाकिस्तान को जम्मू और कश्मीर पर बेबुनियाद बयान देने के लिए लताड़ा और उसे PoK से अवैध कब्जा हटाने की सलाह दी।

भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत हरीश पी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘पाकिस्तान बार-बार हमारे जम्मू और कश्मीर पर बेबुनियाद और अनावश्यक बयान देता है। ऐसे बयान न तो पाकिस्तान के झूठे दावों को सही ठहरा सकते हैं, न ही आतंकवाद फैलाने की उसकी नीति को।

भारत ने साफ शब्दों में ये भी कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों पर अवैध रूप से कब्जा किया है और उसे वो इलाका छोड़ना ही होगा। हरिश ने पाकिस्तान को नसीहत दी कि वह अपनी छोटी सोच और देश को बांटने वाली नीतियों को छोड़कर शांति की दिशा में कदम बढ़ाए।  यूएन में हो रहे बैठक में भारत ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान शांति चाहता है तो उसे पहले आतंकवाद और नफरत फैलाना बंद करना होगा।

पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है भारत, लेकिन…

भारत ने ये भी कहा कि वह पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन यह जिम्मेदारी पाकिस्तान की है कि वह पहले आतंकवाद को खत्म करे और शांति का माहौल बनाए, ताकि दोनों देशों के बीच किसी तरह की बातचीत संभव हो सके। अंत में, भारत ने पाकिस्तान को यह भी सलाह दी कि वह संयुक्त राष्ट्र जैसे मंचों पर अपनी छोटी-मोटी राजनीति न करे। यहां हमें शांति की बात करनी है, न कि पुराने विवादों को तूल देना है।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़