कृपया ये लोग न लगवाएं टीका, दी गई है चेतावनी
4 years ago
356
0
भारत सरकार ने दो वैक्सीनों को आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है । भारत बायोटेक ने टीके को लेकर कुछ सावधानियां और किन लोगो को टीका से बचना चाहिए ये भी बताया है ।
भारत बायोटेक कंपनी ने वो लोग जिन्हे ब्लीडिंग डिसऑर्डर की परेशानी है उन्हे टीके से बचने की सलाह दी है और वो लोग जो गंभीर रूप से बीमार हैं, बुखार है या किसी तरह की एलर्जी का है, गर्भवती या बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं को भी सावधान किया है ।
वो लोग जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है और वो लोग जो ऐसी दवाई ले रहे हैं जिसका प्रतिरक्षा प्रणाली पर असर हो सकता है, उन्हें ऐंटी-कोविड वैक्सीन कोवैक्सीन न लगवाने की बात कही है ।
chhattisgarhaaspaas
Previous Post बस्तर आसपास