- Home
- Chhattisgarh
- ■बिलासपुर : शहीद नंद कुमार पटेल फाउंडेशन और जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में बालाजी ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर.
■बिलासपुर : शहीद नंद कुमार पटेल फाउंडेशन और जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में बालाजी ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर.
3 years ago
148
0
इस शिविर में 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया,जिससे जरूरमंदों कि मदद की जाएगी.
आयोजन में डॉ. अविजित रायजा दा,राकेश शर्मा,महेश दुबे,योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह,राजा अवस्थी अतिथि शामिल हुए.
इस अवसर पर राजेंद्र लांजेवार, मूलचंद्र प्रजापति, श्यामलाल हरियाणी, ग़ुरूबक्ष जसवानी,अभिनव बाजपेयी, अनुराग पांडेय, अनिकेत सिंह,अतुल घोरे,आमिल डल्ला, संतोष भगतानी उपस्थित थे●
[ ●राजन कुमार सोनी,छत्तीसगढ़ हेड,’छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■