- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भूपेंद्र प्रसाद को कॉर्पोरेट एशिया गोल्फ के लिए आमंत्रित : थाईलैंड में होने वाले एशिया गोल्फ कप में हिस्सा लेंगे छत्तीसगढ़ के भूपेंद्र प्रसाद
भिलाई : अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भूपेंद्र प्रसाद को कॉर्पोरेट एशिया गोल्फ के लिए आमंत्रित : थाईलैंड में होने वाले एशिया गोल्फ कप में हिस्सा लेंगे छत्तीसगढ़ के भूपेंद्र प्रसाद
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भूपेंद्र को कॉर्पोरेट एशिया गोल्फ कप के लिए आमंत्रित किया गया है। ज्ञात हो कि भूपेन्द्र गत वर्ष 18 दिसंबर 2022 को नवा रायपुर मेय फेयर गोल्फ कोर्स में हुए कॉर्पोरेट टॉर में स्ट्रेटेस्ट ड्राइव की श्रेणी में विजेता रहें है साथ ही महिला वर्ग में बगीचा, जशपुर की वंदना मिंज भी विजेता रही हैं।
भूपेन्द्र नवा रायपुर में रहकर गोल्फ का कठिन अभ्यास कर रहे हैं और इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में लगे हुए हैं। इसके तुरंत बाद भूपेंद्र प्रसाद अपनी टीम के साथ 17 से 30 अगस्त 2023 तक स्वीडन यूरोप में होने वाले मिनी गोल्फ की वर्ल्ड चैंपियनशिप में कोच, मेंटर सूरज सिंह योतीकर और प्रवीण मानवटकर के मार्गदर्शन में बतौर भारतीय टीम के कैप्टन शिरकत करेंगे। बता दें गोल्फ की सभी फॉर्मेट में निपुण भूपेन्द्र प्रसाद मिनी गोल्फ एशियन चैंपियनशिप थाईलैंड 2018 में उपस्थित रहे और मिनी गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप चाइना 2019 में बतौर कप्तान शिरकत कर चुके हैं।
मिनी गोल्फ के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी हेमंत खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यम वर्गीय कृषक जनजाति परिवार से ताल्लुक रखने वाले भूपेंद्र तुमला , जशपुर के स्वर्गीय चंद्रशेखर कालो के पौत्र हैं। भूपेन्द्र आगे चलकर नवा रायपुर में गोल्फ की एकेडमी डालकर औरों को भी प्रशिक्षित करना चाहते हैं। ज्ञात हो कि अगस्त माह में ही स्वीडन में होने वाली मिनी गोल्फ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारतीय टीम के कैप्टन भूपेंद्र प्रसाद समेत प्रेरणा सिंह,वंदना मिंज,विशाल पोपट, शिवानी सोनी एवम जयेश तिवारी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
🟥🟥🟥