- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर – 4 में ‘ श्रावण उत्कल क्वीन प्रतियोगिता ‘ : नारी शक्ति ने अपनी प्रतिभा से बिखेरा जलवा : प्रथम रहे मानिनी रथ, शारदा साहू और सैला दलाई
भिलाई : श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर – 4 में ‘ श्रावण उत्कल क्वीन प्रतियोगिता ‘ : नारी शक्ति ने अपनी प्रतिभा से बिखेरा जलवा : प्रथम रहे मानिनी रथ, शारदा साहू और सैला दलाई
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : जगन्नाथ समिति के तत्वाधान में श्री जगन्नाथ मंदिर में श्रावण उत्कल क्वीन प्रतियोगिता – 2023 का आयोजन किया गया.
इस प्रतियोगिता में उत्कलिय बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग के लिए 3 वर्गों में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री प्रधान, विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर सीमा मिश्र तथा श्रीमती ज्योति सतपथी मंचस्थ रहीं। निर्णायक के रूप में ख्यातिलब्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना सुश्री आर कविता, मॉडल व मेकअप आर्टिस्ट सुश्री ईशा जायसवाल और छत्तीसगढ़ फिल्म की कलाकार सुश्री अंजलि साहू ने अपनी उपस्थिति दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सतपति तथा महासचिव श्री सत्यवान नायक विशेष रूप से उपस्थित थे।इस प्रतियोगिता के संयोजन में समिति के पदाधिकारी श्री त्रिनाथ साहू, श्री भीमसेन स्वाईं तथा श्री रंजन महापात्र ने विशेष योगदान दिया।
प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनके वेशभूषा, केश विन्यास, मेकअप, भाव भंगिमा तथा उनके आत्मविश्वास के आधार पर किया गया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा से प्रतियोगिता में जलवे बिखेरे। इसके साथ ही अपने गीत संगीत गायन व नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया।
उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सतपथी तथा आभार समिति के महासचिव श्री सत्यवान नायक ने किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि नायक, प्रज्ञा महापात्र, नंदनी महापात्र, उमा स्वाईं, ज्योति स्वाईं आदि युवा महिला सदस्यों ने योगदान दिया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:-प्रथम वर्ग में मानिनी रथ, द्वितीय वर्ग में शारदा साहू तथा तृतीय वर्ग में सैला दलाई ने विजेता का खिताब जीतकर “श्रावण उत्कल क्वीन-2023” के ताज पर अपना कब्जा जमाया। इसके तहत विजेताओं को अतिथियों द्वारा ताज तथा क्वीन का पट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। साथी इन विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ग की उपविजेता रही क्रमशः निकिता साहू,गिरिजा स्वाईं, मधुस्मिता दास। इन्हीं वर्गों में द्वितीय उपविजेता रही क्रमशः मानस्विनी रथ, नूपुर पाणिग्रही, लक्ष्मी लेंका।
इसके साथ ही बेस्ट स्माइल के लिए झुनू मोहंती बेस्ट मेकअप के लिए सष्मिता पटनायक, बेस्ट परिधान के लिए स्वर्ण लता पाल को भी पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शेष प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ जयश्री प्रधान ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक महिला विजेता है। प्रतियोगिता में भाग लेना एक साहस का काम है। आप सभी घरेलू महिलाओं ने जिस ऊर्जा व उत्साह से इसमें भाग लिया वह तारीफे काबिल है। जगन्नाथ समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने इतना बेहतरीन आयोजन किया।
विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित डॉक्टर सीमा मिश्रा तथा श्रीमती ज्योति सतपथी ने भी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता सत्र का संचालन श्रीमती लूसी नायक ने किया।
इस समारोह में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी सर्वश्री त्रिनाथ साहू,भीम स्वांई, रंजन महापात्र,डी त्रिनाथ, बीसी बिस्वाल, वृंदावन स्वांई,बसंत प्रधान,सुशान्त सतपथी, एस सी पात्रो,जगन्नाथ पटनायक,रवि स्वांई, कालू बेहरा, निरंजन महाराणा, सीमांचल बेहरा, एस दलाई सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
🟥🟥🟥