- Home
- Chhattisgarh
- आसपास की खबरें : वैशाली नगर विधानसभा में अधिकांश रिहायशी इलाके सालों से सड़क, नाली, बिजली की समस्याओं से जूझ रहें हैं लोग – श्यामलाल साहू
आसपास की खबरें : वैशाली नगर विधानसभा में अधिकांश रिहायशी इलाके सालों से सड़क, नाली, बिजली की समस्याओं से जूझ रहें हैं लोग – श्यामलाल साहू
▪️ श्यामलाल साहू
[ दुर्ग जिला कमेटी सदस्य, सीपीआई – एमएल लिबरेशन छत्तीसगढ़]
छत्तीसगढ़ सरकार और भिलाई निगम प्रशासन के उपेक्षापूर्ण रवैय्ये से वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश रिहायशी इलाकों में पक्की सड़कें नही हैं, गंदे जल की निकासी के लिए पक्की नालियां न होने से जगह-जगह गंदे जल के जमाव से आने वाली बदबू और मच्छरों के प्रकोप से लोग बरसों से पीड़ित हैं, परेशान हैं।
ऐसा नहीं है कि लोग बिल्कुल ख़ामोश हैं। लोग शुरू से ही निगम प्रशासन से गुहार लगाते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें हर बार केवल आश्वासन ही मिलता रहा है। ऐसा लगता है कि जनप्रतिनिधियों को भी गली-मोहल्लों की इन समस्याओं का समाधान करने में कोई रूचि नहीं रह गई है। जन प्रतिनिधि भी केवल चुनावी मौसम में लोगों की सुधि लेते हैं और चुनाव निपट जाने के बाद भूल जाते हैं।
सीपीआई-एमएल लिबरेशन के दुर्ग जिला कमेटी के सदस्य और साकेत नगर, कोहका निवासी श्याम लाल साहू ने प्रेस को बयान जारी कर बताया कि उन्होंने निगम प्रशासन और महापौर को साकेत नगर की इन समस्याओं से कई बार अवगत कराते हुए गुहार लगाई कि सड़क, नाली, बिजली जैसी बुनियादी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाये, लेकिन निगम प्रशासन और महापौर ने हर बार या तो धन की कमी का रोना रोकर या झूठा आश्वासन देकर लोगों के आक्रोश को शांत करने व टालने का प्रयास किया। क्षेत्र वासियों को पूर्व विधायक स्व. विद्या रतन भसीन की निष्क्रियता का भी दंश झेलना पड़ा है।
इन जन-समस्याओं के बारे में जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार को भी अवगत कराया जा चुका है, किंतु क्षेत्र वासियों का दुर्भाग्य है कि वहां से भी केवल आश्वासन मिला और समस्याएं आज भी ज्यों की त्यों हैं। क्षेत्र वासियों ने जन प्रतिनिधियों के चुनावी वायदों पर भी विश्वास किया किंतु प्रदेश में नई सरकार के गठन और क्षेत्र से सत्ता पक्षीय विधायक चुने जाने के बावजूद क्षेत्र वासियों को अब तक निराशा ही मिली है। क्षेत्र के नए विधायक रिकेश सेन ने अब तक साकेत नगर सहित क्षेत्र वासियों की सुधि नहीं ली है। क्षेत्र वासियों को उनसे बड़ी उम्मीद है कि वे जल्द ही क्षेत्र की कालोनियों में पक्की सड़कें, नालियां, पेय जल हेतु नल और बिजली की समस्याओं से क्षेत्र वासियों को निजात दिलाने का प्रयास करेंगे। अगर नए विधायक ने भी जल्द प्रयास नहीं किया तो लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।
🟥🟥🟥🟥🟥🟥