- Home
- Chhattisgarh
- रेलवे के नए नियम : अगर आप ट्रेन टिकट कैंसिल करने जा रहे हैं तो पहले इस नियम को पढ़ लें…?
रेलवे के नए नियम : अगर आप ट्रेन टिकट कैंसिल करने जा रहे हैं तो पहले इस नियम को पढ़ लें…?
छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़ : भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़े रेल नेटवर्क है जिसमें प्रतिदिन 3 करोड़ से अधिक लोग सफर करते हैं। भारतीय रेलवे जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार बदलाव करता है।
टिकट कैंसिलेशन चार्ज :
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़े रेल नेटवर्क है जिसमें प्रतिदिन 3 करोड़ से अधिक लोग सफर करते हैं। भारतीय रेलवे जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार बदलाव करता है। इसी बीच रेलवे ने टिकट कैंसिल करने के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किया है।
जिसके तहत अब वेटिंग लिस्ट के टिकट को कैंसिल करने पर यात्रियों पहले के मुकाबले बेहद कम चार्ज देना होगा। रेलवे की इस सुविधा से लाखों लोगों के लाभ मिलेगा। जिसके तहत स्लीपर, एसी फर्स्ट, एसी द्वितीय और एसी तृतीय क्षेणी के यात्रियों को लाभ मिलेगा।
कितना है टिकट कैंसिलेशन चार्ज
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बड़ी सहूलियत दी है। नए नियमों के तहत अब वेटिंग (Waiting) और आरएसी टिकट (RAC Tiket) को कैंसिल करने पर अलग से चार्ज नहीं देना होगा। रेलवे की ओर से जारी किए गए नए नियमों में कहा गया है कि अगर कोई टिकट वेटिंग में या RAC में है तो उससे सर्विस चार्ज (Service Charge) के रूप में एक्सट्रा रुपये नहीं देने होंगे।
नए नियम : रेलवे के नए नियमों के तहत अब निर्धारित 60 रुपये काटे जाएंगे। जिसमें स्लीपर की वेटिंग या आरएसी टिकट को कैंसिल करने पर 120 रुपये चार्ज देना होगा। जबकि थर्ड एसी की टिकट कैंसिल करने पर 180 रुपये कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। वहीं सेकंड एसी की टिकट कैंसिल करने पर 200 का चार्ज देना होगा। इसके अलावा फर्स्ट एसी पर 240 रुपये चार्ज लगेगा।
बता दें कि इससे पहले रेलवे पहले वेटिंग और आरएसी टिकट या फिर अन्य टिकटों के कैंसिल होने पर सर्विस चार्ज और कन्वीनियंस फीस के रूप में वसूली करता था जिससे रेलवे को खूब कमाई होती थी। लेकिन इससे यात्रियों का काफी नुकसान होता था। हालांकि रेलवे ने अब इन चार्ज को समाप्त कर यात्रियों का लाभ पहुंचाया है।
क्या कारण? ज्ञात हो कि झारखंड के गिरिडीह में रहने वाला सोशल वर्कर और आरटीआई एक्टिविस्ट सुनील कुमार खंडेलवाल आरटीआई लगाकर टिकट कैंसिलेशन चार्ज के बारे में शिकायत की थी। इस शिकायत में खंडेलवाल ने कहा था कि रेलवे सिर्फ टिकट कैंसिल करने के चार्ज से ही करोड़ों की मोटी कमाई कर रहा है।
जिससे यात्रियों को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि 190 रुपये का एक टिकट बुक की थी। जो वेटिंग में थी लेकिन उसके रेलवे ने कैंसिलेशन के बाद रिफंड सिर्फ 95 रुपए ही लौटाए। इसके बाद रेलवे ने वेटिंग और आरएसी टिकट को कैंसिल चार्ज को कम कर दिया।
०००