- Home
- Chhattisgarh
- हिंदी भाषी 130 से ज्यादा छात्रों ने भारतीय संस्कृति को जीवंत किया अमेरिका में : हिंदी-यूएसए सैंट लुईस का दूसरा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया : संस्थापक हैं भिलाई के जैन दंपति
हिंदी भाषी 130 से ज्यादा छात्रों ने भारतीय संस्कृति को जीवंत किया अमेरिका में : हिंदी-यूएसए सैंट लुईस का दूसरा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया : संस्थापक हैं भिलाई के जैन दंपति
छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़ : अमेरिका में बसे भारतवंशियों की संस्था हिंदी यूएसए ने हाल ही में अपना बहुप्रतीक्षित दूसरा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम शानदार सफलता और उत्साह के साथ मनाया। हिंदी-यूएसए के 85 से ज्यादा समर्पित स्वयंसेवकों के साथ 130 से ज्यादा हिंदी भाषी छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक पहल के साथ शानदार कलात्मक प्रतिभा से भरपूर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान भारत के महावाणिज्य दूतावास, शिकागो के प्रेस, सूचना और सांस्कृतिक मामलों के वाणिज्य दूत संजीव पाल समारोह के मुख्य अतिथि थे।
उत्सव की शुरुआत हिंदी-यूएसए के संस्थापकों मयंक जैन और डॉ. अंशू जैन के द्वारा हुई, जिन्होंने इस अविस्मरणीय सांस्कृतिक संध्या की रूपरेखा तैयार की थी। ये युगल संस्थापक इस्पात नगरी भिलाई के रहने वाले है। मयंक जैन कपड़ा व्यापारी सुरेश चंद जैन के पुत्र और डॉ अंशु जैन अंचल के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जन डॉ मदन लाल जैन की सुपुत्री हैं।
हिंदी-यूएसए के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र हिंदी सीख रहे 130 प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा 21 मनोरम प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन था। इस प्रदर्शन में नृत्य और स्किट के माध्यम से हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और जैन धर्म जैसे प्रमुख धर्मों तथा दीपावली, ईद, होली, महाशिवरात्रि, नवरात्रि, संक्रांति, कृष्ण जन्माष्टमी, गणगौर और बैसाखी जैसे प्रमुख त्योहारों का प्रतिनिधित्व किया गया।
महाभारत और रामायण जैसे प्राचीन महाकाव्यों के पुनर्कथन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा भक्ति गीत, बच्चों का आर्केस्ट्रा और चार शिक्षकों के समूह द्वारा प्रस्तुत भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर एक प्रभावशाली नृत्य भी खूब सराहा गया। उपस्थित लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया साथ ही गहनों, कपड़ों की खरीदारी और स्वादिष्ट भारतीय स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया!
इस कार्यक्रम के संचालन में मेघना लुंकड़ और शुचि खंडेलवाल ने अपने ऊर्जावान और रोचक तरीके से दर्शकों को बांधे रखा। वहीं हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने भी अपनी एंकरिंग कौशल का प्रदर्शन किया। आयोजन में पार्कवे स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष जेफ टॉड, बोर्ड के सदस्य डेबोरा हॉपर और पार्कवे स्कूल के अधीक्षक कीथ मार्टिन, रॉकवुड स्कूल के जिला उपाध्यक्ष तमारा रोमबर्ग और बोर्ड के निदेशक कैरी बेचर्ट सहित विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति देकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।
इस दौरान लिटिल एंजल्स फाउंडेशन के रिज़ा खान, अफ्रीकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, सेंट लुइस से डॉ. लिंडा ओगबा फास, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर/सेंट लुइस मोज़ेक परियोजना के लिए परियोजना प्रबंधक एनी मेबल, वेस्ट न्यूज़ मैगज़ीन और मिड रिवर्स न्यूज़ मैगज़ीन के मालिक शेरोन ह्यूबर, प्रोग्रेस 64 वेस्ट और वीपी एंटरप्राइज बैंक और ट्रस्ट के अध्यक्ष डेबी शॉ, वेस्ट न्यूज़ मैगज़ीन से लॉरा सैगर, और चेस्टरफ़ील्ड शहर के काउंसिल सदस्य, एमओ गैरी श्रीपेरंबदूर और मेरेल हेन्सन की उपस्थिति के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया।
०००