• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग द्वारा आयोजित साहित्यिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुबेर सिंह साहू को सम्मानित किया और राज कुमार चौधरी की कृति ‘छतनार’ का विमोचन किया

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग द्वारा आयोजित साहित्यिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुबेर सिंह साहू को सम्मानित किया और राज कुमार चौधरी की कृति ‘छतनार’ का विमोचन किया

2 months ago
119

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [रायपुर]

▪️
साहित्यकार कुबेर सिंह साहू सम्मानित

राजनांदगांव सुरगी के वरिष्ठ साहित्यकार, साकेत साहित्य परिषद सुरगी के संरक्षक कुबेर सिंह साहू को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में एक भव्य छत्तीसगढ़ी साहित्य सम्मेलन में सम्मानित किए। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा आयोजित गरिमामय समारोह में कुबेर सिंह साहू को मुख्यमंत्री साय ने राजकीय शाल, श्रीफल प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए। इस भव्य कार्यक्रम में जिले के साहित्यकारों डा. दादू लाल जोशी,पद्म लोचन शर्मा मुंहफट, सचिव, आयोजन समिति,छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के जिला समन्वयक आत्मा राम कोशा अमात्य,ओमप्रकाश साहू अंकुर अध्यक्ष साकेत साहित्य परिषद सुरगी, लखन लाल साहू लहर पूर्व अध्यक्ष, मान सिंह मौलिक,महेन्द्र कुमार बघेल मधु, राज कुमार चौधरी रौना, थनवार निषाद सचिन,मदन मंडावी, सुषमा शुक्ला, आनंद राम सार्वा, डा . पदमा साहू पर्वणी , मदन मंडावी की उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री से सम्मानित होने पर वरिष्ठ साहित्यकार कुबेर सिंह साहू को जिले के साहित्यकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। वीदित हो कुबेर छत्तीसगढ़ी और हिंदी में समान रूप से लेखन काम कर रहे हैं।वे तीन दशक से अधिक समय साहित्य सेवा में तल्लीन है। उनकी कृतियों की बात करें तो एक दर्जन से भी अधिक किताबें प्रकाशित होकर साहित्य जगत में प्रशंसित हो चुकी है। वे इससे पहले जिला स्तरीय मुक्तिबोध साहित्य सम्मान सहित विभिन्न साहित्य समितियों द्वारा अनेकों बार सम्मानित हो चुके है। साकेत साहित्य परिषद सुरगी ने कुबेर के सम्मानित होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है.

▪️
‘साकेत साहित्य परिषद्’ के सचिव राज कुमार चौधरी कृति ‘ छतनार’ का विमोचन विष्णुदेव साय ने किया

‘ साकेत साहित्य परिषद्’ सुरगी के सचिव , संस्कारधानी राजनांदगांव के वरिष्ठ साहित्यकार राज कुमार चौधरी रौना की छत्तीसगढ़ी कविता संग्रह “छतनार” का विमोचन हाटल वुड कैसल रायपुर में आयोजित एक भव्य छत्तीसगढ़ी साहित्य सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। इस अवसर पर रौना को मुख्यमंत्री साय ने राजकीय शाल, श्रीफल,प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए।छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में हुए पुस्तक विमोचन के अवसर जिले के साहित्यकारों की उपस्थिति रही। पुस्तक विमोचन पर रौना जी को जिले साहित्यकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं जिसमें छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के जिला समन्वयक आत्मा राम कोशा अमात्य, प्रांतीय साहित्य सम्मेलन आयोजन समिति के सचिव पद्म लोचन शर्मा मुंहफट, वरिष्ठ साहित्यकार कुबेर सिंह साहू, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दादू लाल जोशी, साकेत साहित्य परिषद सुरगी के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू अंकुर,पूर्व अध्यक्ष लखन लाल साहू लहर, कोषाध्यक्ष थनवार निषाद सचिन, संरक्षक वीरेन्द्र कुमार तिवारी वीरू, प्यारेलाल देशमुख, वरिष्ठ साहित्यकार महेन्द्र कुमार बघेल मधु, मान सिंह मौलिक,अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा, गजेन्द्र हरिहारनो दीप,उपाध्यक्ष पवन यादव पहुना, उपाध्यक्ष शंतू राम गंजीर,धर्मेंद्र पारख मीत, दिलीप कुमार साहू अमृत, रोशन लाल साहू, डा. पदमा साहू पर्वणी,फागू दास कोसले,कैलाश साहू कुंवारा,कुलेश्वर दास साहू फकीर प्रसाद साहू, अरविंद कुमार लाल,शेर सिंह गोड़िया आदिवासी,शिव प्रसाद लहरे,डोहर दास साहू, आनंद सार्वा,मदन मंडावी, अमृत दास साहू,नंद किशोर साव नीरव, ग्वाला प्रसाद यादव नटखट, हेम लाल सहारे,भूपेन्द्र कुमार साहू सृजन, भूपेन्द्र कुमार साहू प्रभात, भूखन वर्मा, याद दास साहू, राम खिलावन साहू,हिपेन्द्र कुमार साहू, रूपल साहू, युनुस अजनबी , नंद कुमार साहू नादान, कोमल सिंह गुरू, अलख राम यादव,सहित अन्य लोग सम्मिलित हैं।वीदित हो कि राज कुमार चौधरी रौना की पहचान एक अच्छे व्यंग्यकार, गजलकार एवं छंदकार के रूप में है। इससे पहले उनकी किताब” का के बधाई” ( व्यंग्य संग्रह), पांखी काटे जाही ( गजल संग्रह) प्रकाशित होकर साहित्य जगत में प्रशंसित हो चुकी है।

▪️
[ • ये जानकारी ‘साकेत साहित्य परिषद्’ सुरगी राजनांदगांव के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’ ने ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ को दी. ]

०००००

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़