• Chhattisgarh
  • समस्याओं से ग्रस्त राधिका नगर : 35 वर्षों से राधिका नगर के निवासी जूझ रहे हैं पक्के सीमेंटकरण रोड के लिए : सामने ग्राउंड बन गया है कचराखाना

समस्याओं से ग्रस्त राधिका नगर : 35 वर्षों से राधिका नगर के निवासी जूझ रहे हैं पक्के सीमेंटकरण रोड के लिए : सामने ग्राउंड बन गया है कचराखाना

2 weeks ago
58

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई राधिका नगर]

भिलाई के राधिका नगर निवासी अपने सड़क के मांग को लेकर मुख्य रूप से विकास सिंह ,त्रिलोकी नाथ,विजय , महेश साहू, एजाज अली , आशीष दत्ता, अमिताभ भट्टाचार्य, संगीता ,दुर्गा , आशा श्रीवास्तव,पुष्पा एवं विकास चंद्र पंडित , सुशील नंद , पी सी साहू जी इत्यादि राधिका नगर स्लाटर हाउस रोड रहवासी ने शासन प्रशासन से मांग रखते हुए 35 वर्षों से रोड एवं स्वक्षता हेतु गुहार लगाई !
रहवासियों ने कहा कि विगत सन 1987 से राधिका नगर में घर के बनने के बाद अभी तक पहले रोड हेतु तरस रहे है
और तो और ठीक जी ई रोड से महज 100 मीटर कि दूरी पर स्थित इस राधिका नगर के पहले रोड के सामने ग्राउंड कि गंदगी से भी बेहद परेशान है, ठीक स्वक्षता के ही बोर्ड के सामने दूसरे कालोनियों के लोगो द्वारा गंदगी फैला दी जा रही है , नगर पालिका निगम के आलाधिकारीयो के द्वारा सप्ताह में एक बार सफाई कराने हेतु आश्वासन देने के बाद भी स्वक्षता का कार्य रोक दिया गया है जिससे चारों और इस ग्राउंड में कचरा फैला है रहवासियों के रिश्तेदार व मेहमान भी उनके घरों में आने से कतराते है ! जबकि यह वैशाली नगर के सबसे बड़े वार्ड राधिका नगर का पहला रोड है उसकी यह दुर्दशा है !
जनप्रतिनिधि कई आए गए, कई बार सड़को की नापी ली गई, पूछने से कहते है प्रस्ताव बना है पर फंड नहीं आया इस मद में , कह कर सालों से यह रोड का कार्य जश का तश पड़ा है !
उपस्थित लोगों ने वैशाली नगर के जनप्रतिनिधि, निगम के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि वे अपने टीम के साथ आकर इस जगह का दौरा कर वस्तु स्तिथि को प्रत्यक्ष देखे , उन्होंने इस समस्या को शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार में भी आवेदन लगा कर गुहार लगाई है !

🟥🟥🟥

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़