- Home
- Chhattisgarh
- वीरांगना सम्मान- भिलाई की प्रेरणा को राज्यपाल के हाथों मिला वीरांगना सम्मान
वीरांगना सम्मान- भिलाई की प्रेरणा को राज्यपाल के हाथों मिला वीरांगना सम्मान
छत्तीसगढ़ । राजधानी । इस्पात नगरी की बहुमुखी प्रतिभा की धनी श्रीमती प्रेरणा धाबर्डे को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके नाम वीरांगना सम्मान प्रदान किया है। यह विशेष सम्मान उनकी निरंतर समाज सेवा तथा चिकित्सा सेवा में सहयोग और वर्तमान में मिसेज इंडिया ग्लोबल क्वीन ऑफ द क्वीन का ताज मुंबई से जीतकर छत्तीसगढ़ प्रदेश को पूरे देश में गौरवान्वित करने हेतु प्रदान किया गया। रायपुर के शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय के शहीद राजीव पांडे सभागार में 22 मार्च की शाम राज्यपाल अनुसुइया उईके ने श्रीमती धाबर्डे सहित छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से आई विभिन्न क्षेत्र में महारत हासिल महिलाओं को वीरांगना सम्मान प्रदान किया।
इनमें ऐसी समस्त महिलाएं शामिल थीं, जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, लोक कला नृत्य,सौंदर्य स्पर्धा और सामाजिक कुरीतियों के निवारण हेतु कार्य किया और प्रदेश का नाम रोशन किया। राज्यपाल ने शाल और सम्मान पत्र के साथ इन महिलाओं को आशीर्वाद दिया और बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस वीरांगना सम्मान समारोह में विशेष अतिथि डॉ समरेंद्र सिंह राज्य एनएसएस अधिकारी और उपसचिव उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केशरी लाल वर्मा ,कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ ने की। कार्यक्रम समन्वयक डॉ नीता बाजपेई राष्ट्रीय सेवा योजना रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर तथा नीलम सिंह अध्यक्ष सखी फाउंडेशन रायपुर ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया। प्रेरणा धाबर्डे ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया है। वे बीएसपी के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के बर्न यूनिट इंचार्ज डॉ उदय कुमार की पत्नी हैं।
[ ●समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●