धमतरी न्यूज़, विधानसभा में स्वास्थ्य संयोजक की समस्या उठाएगी विधायक रंजना साहू
धमतरी- स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के द्वारा लंबे समय से वेतनमान विसंगति की समस्या को अनेकों मंच पर उठाया जा रहा है, लेकिन किसी ने उसे ध्यान नहीं दिया। गौरतलब है कि उक्त वेतनमान विसंगति को दूर करने के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सम्मिलित किया है इसी समस्या के लिए एक प्रतिनिधि मंडल विधायक रंजना साहू से मिलने तथा छत्तीसगढ़ सरकार का ध्यान विधानसभा के माध्यम से शीतकालीन सत्र में आकर्षित कराने हेतु मांग की गई, जिस पर विधायक श्रीमती साहू ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे आगामी शीतकालीन सत्र में उक्त मांग को पूरा किए जाने के लिए माननीय स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव से बात कर स्वास्थ्य संयोजकों की समस्या के निदान करने का आग्रह करेगी साथ ही विधानसभा के पटल पर भी समाज को स्वास्थ्यगत सुविधा प्रदान करने वाले कर्मचारियों की मांग को रखने की बात कही। उक्त अवसर पर विधायक जी से मिलने पहुंचे स्वास्थ्त संयोजकों में श्रीमती गणेशिया संभाकर ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्रीमती अंजू साहू ब्लॉक अध्यक्ष, श्री गजरतन साहू, श्रीमती गायत्री साहू, चेनिश देवांगन, तीरथ साहू, धर्मेंद्र कुमार एवं विभिन्न संयोजक उपस्थित रहे।
●बसन्त सचदेव
●ब्यूरो प्रमुख,छत्तीसगढ़ आसपास