श्रद्धांजलि, रेडियो श्रोताओं ने स्व.मोतीलाल वोरा को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी
●कोरोना महामारी में जीवनशैली में परिवर्तन लाने पर भी विचार-विमर्श किया
●महामारी से बचने की दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए दिशा निर्देश दिए
छत्तीसगढ़ के रेडियो श्रोता मित्रों ने वर्ष 2020 करोना वैश्विक महामारी से प्रभावित होकर भी जीवनशैली में परिवर्तन कर नई शुरुआत की है। कैसे हम इस महामारी से बचें और समाज को जागरूक बनाने की दिशा में काम करते रहे हैं।
गीत संगीत में ऐसा जादू है कि मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाता है यही कारण है हम सभी श्रोता लगभग 50से70केआयु में भी स्वस्थ हैं। आज हमारे साथ कुछ वरिष्ठ मित्र भी जुड़ते जा रहे हैं। हम आकाशवाणी केन्द्रों पर प्रसारित कार्यक्रम को सतत सुनते हैं तथा अपने प्रतिक्रिया व सुझाव प्रेषित करते हैं। विगत दिनों आकाशवाणी रायपुर के वरिष्ठ उद्घोषक श्री अनिल सालोमन जी को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी एवं सम्मानित किया।
जिले के वरिष्ठ नेता पुरोधा स्व.मोतीलाल वोरा जी भूतपूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता के दुखद निधन पर श्रोताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन धारण कर श्रद्धा सुमन समर्पित किया।
इस कार्यक्रम में श्री रविलाल सूर्यवंशी,आर सी कामड़े, ईश्वरी प्रसाद साहू, परसराम साहू,प्रताप पांडेय, कृष्ण चंद्र सोनी, मुकेश शर्मा, डॉ नौशाद सिद्दिकी, संजय साहू, सुरेन्द्र सिंह नवदीप, संतोष नामदेव उपस्थित रहे।
●समाचार, रिपोर्ट
●परसराम साहू