





कुम्हारी आसपास, पूजा सरकार को दबंगई पड़ गई महंगी
कुम्हारी पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही
पुलिस ने श्रीनगर से पकड़कर भेजा जेल
-सुरेश वाहने
-विशेष सवांददाता
ये सनसनीखेज कहानी है कैवल्य पार्क निवासी अरबिंदो चटर्जी की. वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. यहाँ से उन्होंने 44000 रूपये का सामान अक्टूबर 2020 में पूजा सरकार को दिलाया था. रकम के भुगतान के लिए दो दिनों की सीमा तय थी. जब हफ्ते भर तक भुगतान नहीं हुआ तो उन्होंने पूजा सरकार को भुगतान के लिए फोन किया. बस यही पूजा सरकार को नागवार गुजरी.
पूजा ने फ़ोन पर बदतमीजी करते हुए झूठे मामले में फँसाने की धमकी दे डाली. इससे जी न भरा तो दबंगई दिखाते हुए 4 साथियों के साथ अरबिंदो चटर्जी की पत्नी एवं बच्चे के साथ घर में घुसकर मारपीट की।
तब कुम्हारी पुलिस थाने में धारा 294,506,456,34 के तहत अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, मगर मुख्य आरोपी पूजा सरकार फरार हो गयी थी।
आज मुख्य आरोपी पूजा सरकार को उपनिरीक्षक जसवंत जंघेल एवं महिला कर्मियों की टीम द्वारा रायपुर के गुढ़ियारी श्रीनगर से गिरफ्तार कर कुम्हारी थाना लाया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया.
इस तरह कुम्हारी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से पूजा सरकार को दबंगई महंगी पड़ गई.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़