पखांजुर आसपास
RTE से पात्र गरीब बच्चों का चयन नही किया गया है,पालको ने लगाया आरोप,पात्र के जगह आपात्र बच्चों का किया गया है चयन।
आरटीई मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने जाँच करने की माँग को लेकर पालको के साथ बीईओ को सौपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ । पखांजुर । कापसी क्षेत्र में आरटीई से गरीब बच्चों को स्कूलों में प्रवेश देने का बजाय आपात्र बच्चों का चयन करने का मामला कापसी के पालको ने चयन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाए है।
वही आज प्रभावित पालकों ने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीयो से मिलकर बीईओ को निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया है।
आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ऋषिकेश मजुमदार एवं पदाधिकारियों ने माँग किया है कि आरटीई से गरीब बच्चों का नियमानुसार चयन किया जाना चाहिए,लेकिन सारे नियमो को दरकिनार कर जो पात्र नही है उनका चयन करना बहुत ही गलत है।
तत्काल जांच कर जो भी दोषी पाया जाता है उन पर कड़ी कार्यवाही हो और पात्र गरीब बच्चों का चयन किया जाए।
हमारी माँगो पर त्वरित कोई पहल नही किया जाएगा तो आम आदमी पार्टी पालको के साथ आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे।
इस अवसर पर… विधानसभा अध्यक्ष ऋषिकेश मजुमदार, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मंडल,पंकज,गोविद, अंजू, गोपाल अशीम सुजीत आदि उपस्थित थे।
【 ●प्रसन्नजीत सरकार, ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. 】