फुटबॉल मैच
●युनिक फुटबॉल क्लब,पदुमनगर, भिलाई-3.
●इस वर्ष का युनिक ट्रॉफी कोरबा-छत्तीसगढ़ को मिला
●विशेष उपस्थिति- चैतन्य बघेल, विवेक ढिगानी.
छत्तीसगढ़ । भिलाई । यूनिक फुटबॉल क्लब पदुम नगर भिलाई-3 द्वारा आयोजित पांच देसी फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन आतिशबाजी के साथ रंगारंग माहौल में संपन्न हुआ l डॉ खूबचंद बघेल शास्त्री महाविद्यालय भिलाई 3 के मैदान में दूधिया रोशनी से सराबोर रात्रि कालीन फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच दुर्ग हीरोस और कोरबा के मध्य खेला गया इस संघर्षपूर्ण मैच में कोरबा में 1-0 की बढ़त से मैच को जीत लियाl
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चैतन्य बघेल जी (सुपुत्र-मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन) थे तथा अध्यक्षता विवेक धीगानी जी (अध्यक्ष यूनिक फुटबॉल क्लब भिलाई 3) ने किया l
मुख्य अतिथि चैतन्य बघेल के द्वारा भगवान गणेश जी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए l आतिशबाजी के साथ मैच का शुभारंभ हुआ l
मैदान के चारों तरफ शहर के गणमान्य नागरिक वह खेल प्रेमियों का हुजूम लगा रहापक्ष के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे l दोनों ही टीमों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया वर्मा ने एक गोल दागकर बढ़त बना ली थी पश्चात दोनों टीमें ही गोल दागने में असफल रहे इस तरह से कोरबा ने एक जीरो की बढ़त से फाइनल मुकाबले को जीत लिया l
विजेता टीम को समिति की ओर से 25 हजार नगद एवं शानदार ट्रॉफी से सम्मानित किया तथा उपविजेता टीम को 15000 नगद और खूबसूरत ट्रॉफी से सम्मानित किए l
मैन ऑफ द टूर्नामेंट -सेफाक (दुर्ग हीरोस), बेस्ट गोलकीपर-आर्यन सिंह (तरुण डेल्टा), बेस्ट डिफेंडर-सौरभ (दुर्ग हीरोस), बेस्ट मिडफील्ड-वीरेंद्र थापा (रोवर्स) व बेस्ट स्कोरर-नवीन (कोरबा) को प्रदान किया गयाl
इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले रवि तिवारी’ अभिनव दीक्षित, संजय साहू, दीपक थापा, मुरली अन्ना, राजेश कामले, मनीष उपाध्याय, नमित गुप्ता, दिनेश यादव, विजेंद्र सिंह, सौरभ पटेल, सुशील बागडे, संतोष राव, श्याम बहादुर थापा, को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया साथ ही पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी जीवन भाव मेश्राम, तपन दादा, गुलाब सिंह सीरिया, मालू दा चक्रवर्ती, प्रशांत अकांत को सम्मानित किया गयाl विशेष योगदान के लिए नगर पालिक निगम के कर्मचारी, स्वच्छता प्रभारी-बीनू वर्मा जी एवं सेलिब्रेशन टेंट हाउस के संचालक संदीप सरकार जी को सम्मानित किया गयाl
10 वर्ष पूर्व स्वर्गीय मयंक चंद्राकर की स्मृति में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था उनके पिता श्री राकेश चंद्राकर को सम्मानित किया गया l
शो मैच के रूप में बालिकाओं को मैदान में लाने वाले कोच विमल घोष व बादल बर्मन को भी सम्मानित किया गया
क्लब के संयोजक प्रेम लाल साहू ने स्वागत शह भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि यूनिक फुटबॉल क्लब खेल का आयोजन के साथ-साथ अन्य रचनात्मक कार्यों को भी करते आ रहा है, शिक्षा, कला, खेल, सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियां भी क्लब के सदस्यों के द्वारा संचालित की जाती हैl अंचल के प्रतिभावान लोगों को ऐसे मंच के माध्यम से सम्मानित कर उनके हौसला अफजाई करने का काम भी करते हैं l
कार्यक्रम का संचालन राजेश कामले ने किया तथा आभार प्रदर्शन मनोज मिश्रा ने कियाl
इस अवसर पर दिनेश यादव, संजय साहू, रवि तिवारी, सुशील बागड़ी, अभिनव दिक्षित, मनोज मित्रा, नमित गुप्ता, संतोष राव, श्याम बहादुर थापा, मुरली अन्ना, मनीष उपाध्याय, दीपक थापा, पिंटू शाह, प्रशांत आकांत, जितेंद्र सिंह ठाकुर, कमलेश उपाध्याय, अभिषेक ठाकुर, रोनाल्डो, संजय वाधवानी, नीरज वैद्य, संजय सिंह, सुरेश रावत सहित समिति के सदस्य गण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे l
[ न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह, रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●●. ●●●. ●●●.