राजधानी रायपुर में एक बंद मकान में मिला पांंच सौ पेटी अवैध शराब
3 years ago
245
0
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान चलाया हुआ है। रायपुर के मोवा क्षेत्र के वीवी विहार गली नंबर 3 में एक बंद पड़े मकान पर मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने छापा मारकर पांच सौ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। कार्टन को खोलने पर शराब मध्य प्रदेश की बनी मिली। आबकारी विभाग के अफसरों ने शराब को जब्त कर लिया है। दिवाली त्योहार पर दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ में शराब की खेप लाने पर आबकारी विभाग की नजर है। मध्य प्रदेश की सीमा से लगे कवर्धा व महाराष्ट्र से सटे राजनांदगांव में महाराष्ट्र निर्मित शराब की खेप पुलिस व आबकारी विभाग पकड़ती रहती है।